जळगाव -(प्रतिनिधी)-मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केंद्र जलगांव एवं सामाजिक शास्त्र विभाग क.बी.चौ. उ. म. वि. जलगांव द्वारा 21 – 25 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 MYBharat स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देकर वाहतुक पुलिस दल के साथ 02 दिवस तक तैनात किया गया तथा स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जनजागृति की। कार्यक्रम का शुभारम्भ 21 जनवरी 2025 को श्रीमती स्मिता उदय वाघ, मा. सांसद लोकसभा जलगांव; प्रो. वि. एल. माहेश्वरी, मा. कुलगुरु, क.बी.चौ. उ. म.वि. जलगांव; डॉ. अजय पाटिल, निदेशक सामाजिक शास्त्र विभाग क.बी.चौ. उ. म. वि. जलगांव; डॉ. सचिन नांद्रे, निदेशक NSS, सामाजिक शास्त्र विभाग क.बी.चौ. उ. म. वि. जलगांव; श्री राहुल गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक, शहरी वाहतुक शाखा जलगांव एवं श्री नरेंद्र, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र जलगांव ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया।
श्रीमती स्मिता उदय वाघ, मा. सांसद लोकसभा जलगांव ने सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा स्पथ का युवाओं के साथ वाचन किया। उन्होंने सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की भी समीक्षा कर उसके कारणों की चर्चा भी की। मा. सांसद महोदया ने गति सीमा के पालन, सीट बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया और युवाओं को नियमों के शत प्रतिशत पालन हेतु प्रोहत्साहित किया। साथ ही उन्होंने अपने सन्देश में सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित परिवारों की दुर्दशा पर भी रौशनी डाली। जलगांव जिला के दुर्घटना संभावित सडकों का वर्णन करते हुए उन्होंने युवाओं को सचेतता के साथ प्रवास करने के लिए सजग किया। साथ ही मा. सांसद महोदया ने कार्यक्रम में सहभागी सभी युवाओं को अपने परिवार और समाज को सड़क सुरक्षा विषय पर जागृत करने का आह्वान किया।
मा. कुलगुरु ने युवाओं के साथ अपने जीवन के सड़क सुरक्षा से सम्बंधित काअनुभव साँझा किये। साथ ही सड़क सुरक्षा हेतु स्कूलों के लिए एक पाठ्यक्रम विकसित करने पर भी बल दिया। सड़क सुरक्षा जनजागृति को नई शिक्षा निति के तहत सामुदायिक पाठ्यक्रम का भाग बनाने के भी विचार साँझा किये। उन्होंने युवाओं को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
श्री राहुल गायकवाड़ जी ने युवाओं को नियमों को जानने, पालन करने तथा नियमों को समझने पर बल दिया। युवाओं को समाज में नियमों की जन जागृति करने पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने युवाओं के अनेक सड़क सुरक्षा से सम्बंधित दुविधाओं का भी निवारण किया। मा. पुलिस निरीक्षक ने 22-23 जनवरी 2025 को 25 स्वयंसेवकों को ट्रैफिक पुलिस दाल के साथ तैनात करने के प्रस्ताव को सहमति देकर युवाओं को वास्तविक स्थिति का अनुभव करने के लिए आह्वान किया।
डॉ. अजय पाटिल ने भी युवाओं को नियमों के पालन एवं दुर्घटनाओं के दुरपरिणामों पर चर्चा की और डॉ. नांद्रे जी ने युवाओं को आत्मसंयम रखने पर बल दिया। प्रस्तावना में नरेंद्र, जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम की रुपरेखा तथा उद्देश्य साँझा किया। सूत्र सञ्चालन श्रीमती वर्षा पालखी, सहायक प्राध्यापक तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री योगेश माली, सहायक प्राध्यापक ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. उमेश गोगडिया, श्री अजिंक्य गवली, डॉ. प्रशांत सोनवणे,श्री दिगंबर सावंत, डॉ. विजय घोरपडे, डॉ. मनोज इंगोले, डॉ. अभय मनसरे, डॉ. समाधान बनसोडे, डॉ. गोपाल पाटील, डॉ समाधान कुंभार, डॉ. कविता पाटील, डॉ सुषमा तिनगोटे, सहा प्रा.नेहा पाटील, श्री.विनेश पावरा, श्री अतुल पाटील, श्री रोशन मावळे, श्री प्रदीप गोपणे, श्री मोईन शेख, श्री तथागत सुरवाडे, श्री शंकर यशोद, श्री अजय कुमार महाले के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रशिक्षित युवाओं को श्री राहुल गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस के साथ कोर्ट चौक तथा टॉवर चौक पर तैनात भी किया गया, जहाँ पुलिस दाल की सहायता के साथ हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट के उपयोग हेतु जनजागृति भी की गई। समाज कल्याण विभाग के छात्रों ने सड़क सुरक्षा हेतु पथनाट्य के माध्यम से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलगांव, पुराना तथा नए बस स्टैंड पर जनजागृति की गई।